उत्तराखण्ड न्यूज़

सोमवार से शुरू होगा खसरा-रूबेला टीकारण अभियान

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव , चमोली : सोमवार, 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले खसरा-रूबेला टीकारण अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला कोर समिति के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा खसरा-रूबेला टीकाकरण से न छूटंे। उन्होंने सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिजिल्स रूबेला अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लेने तथा अधिक से अधिक बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण करने हेतु प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जंगपांगी ने मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह टीकाकरण अभियान 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा। 13 राज्यों में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा चुका है तथा उत्तराखण्ड 14वाॅ राज्य है जहाॅ खसरा रूबेला कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 97,474 बच्चों को खसरा रूबेला टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित है। जिले में 1460 टीकाकरण सत्रों का आयोजन विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाडी केंन्द्रों में अभियान के दौरान किया जायेगा। जिले के 11 अति दुर्गम स्थानों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। अभियान के तहत पहले और दूसरे सप्ताह में सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में 09 माह से 15 साल तक के बच्चों को एएनएम, आशा, आंगवाडी कार्यकत्री, वाॅलियन्टर टीम द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। जबकि तीसरे व चैथे सप्ताह के दौरान गांव व शहरी क्षेत्रों में तय आउटरीच सत्रों और मोबाईल पोस्ट द्वारा स्कूल न जाने वाले और छूटे हुए बच्चों का टीकारण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले को चार सैक्टर में बाॅटा गया है जिसमें नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा पूरे जिले में 84 क्षेत्रों को हार्ड टू रीच क्षेत्रों की सूची में रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी विकासखण्डों एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिला मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम 01372-251437 एवं 1077 टोल फ्री नम्बर है।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 मंयक बडोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएस राणा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीपक खण्डुडी, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी श्रीमती रचना, आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसके बाद जिला मुख्यालय में कैप्टेन कुंवर सिंह रावत एवं महेन्द्र सिंह हिंन्दवाल के नेत्त्व में राजकीय इण्टर काॅलेज के एनएसएस, एनसीसी के स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी।