उत्तराखण्ड न्यूज़

केंद्र और राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियान

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: केंद्र व राज्य सरकारों  के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. इसके लिए संघ की केंद्रीय कार्यकरिणी ने देशभर के सभी मजदूर संगठनों से आह्वान किया है.

भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई देहरादून के जिला मंत्री पंकज शर्मा ने बताया सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर रही है. इससे मजदूरों के हितों की अनदेखी हो रही है. जिसके चलते मजदूर वर्ग सरकार की नीतियों से असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सबसे अधिकत नुकसान मजदूरों का हुआ है. इसके बाद सरकार ने श्रमिक कानूनों में मजदूरों के लिए किए गए सुरक्षित उपायों को खत्म कर , श्रीमिक वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया है. इसके विरोध में केंद्रीय संगठन के आह्वान पर 15 दिन तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.इस पर देहरादून जिला इकाई सभी समबन्धित यूनियनो व संगठनों से अनुरोध कर रही है. इसके लिए बड़ी

संख्या मे मजदूर भाईयो के हस्ताक्षर कराये जाएंगे. इसके लिए संगठन का पैड-फोटो कापी या प्लेन पेपर का भी  उपयोग किया जा सकता  हैं। इस अभियान के लिए तमाम श्रीमिक व मजदूर संगठनों से सम्पर्क किया जा रहा है. इसके लिए अकेले भारतीय मजदूर संघ देहरादून उत्तराखंड के सभी संबंधित संगठन लगभग डेढ़ लाख से दो लाख मजदूरों के हस्ताक्षर कराएंगे। 15  दिन बाद एक पत्र स्थानीय प्रदेश के सांसदों के जरिये भारत सरकार को सौंपा जाएगा.