उत्तराखण्ड न्यूज़

कावड़ मेला: बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चला रही पुलिस

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, लक्ष्मणझूला: पौड़ी पुलिस कावड़ मेला क्षेत्र में चला रही वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चला रही है। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा श्रावण मास नीलकंठ कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न करने के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन और तेईस सेक्टर में विभाजन किया गया है जहां पर हर सेक्टर में बड़े स्तर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने खुफिया विभाग की भी कई फ्लाइंग टीमों को अलग-अलग सेक्टरों में तैनात किया है जिनके द्वारा लगातार मेले में असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है वही मेला क्षेत्र में पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को वृहद स्तर पर बाहरी लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए है ,जिसके तहत मेला क्षेत्र में जोन वाइस टीमों का गठन करके वृहद स्तर पर सत्यापन कार्यवाही की जा रही है जिसमें पुलिस टीम नीलकंठ पैदल मार्ग पर बाहरी क्षेत्र से मेला क्षेत्र में दुकान लगाकर व्यापार करने वाले दुकानदारों ओर कामगारों पर कड़ी नजर रख रही है।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया की मेले में आंतरिक सुरक्षा के दृष्टि से बाहरी क्षेत्रों से आये कामगार और दुकानदारों का सत्यापन अवश्य है, जिससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो को पुलिस के द्वारा समय से चिन्हीकरण करते हुए कानूनी कार्यवाही की जा सके, उन्होंने बताया की यदि कोई दुकान स्वामी सत्यापन की कार्यवाही में विलम्ब करता है तो पुलिस ऐसे दुकान स्वामी का चिन्हीकरण कर पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी।

आज चलाए गए सत्यापन अभियान में अपर उप निरी विनोद चमोली,का भगत,पंकज विजेंद्र देवेश ओर कुलदीप आदि मौजूद रहे,मेला क्षेत्र में सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।