जसपुर में कांवड़िये कर रहे प्रदर्शन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA,LIVE, जसपुर : यहाँ कावड़ियों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। कावड़ियों ने हाइवे पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। विवाद मुर्गे के मीट को लेकर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार विवाद भोले के भक्तों के ऊपर मुर्गे के मीट के टुकड़े फेंकने से हुआ है। जिससे नाराज़ कांवड़ियों ने नादेही हाइवे पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। आपको बता दें कांवरियों की सुरक्षाओं के लिए प्रशासन पूर्णता अलर्ट है जगह-जगह पर पुलिस तैनात है व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और कांवरियों की यात्रा को संपन्न कराने के लिए पुलिस की पूरी तैयारी देखी जा रही है। लेकिन लाख तैयारियों के बाद भी कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की नाकामी देखने को मिल रही है कांवरियों का कहना है उत्तराखंड में हमारा स्वागत मुर्गे के मीट के साथ किया गया है। आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है तो पुलिस हमसे ही शराब पीकर कांवर लेकर जाने की बात कर रही है, कांवरियों की मांग है की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और जिस पुलिसकर्मी ने हमें शराबी बोला है वह हमसे आकर माफ़ी मांगे वरना हमारा प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।