पत्रकार आशुतोष नेगी नेगी जमानत पर हुए रिहा
मीडिया लाइव, पौड़ी : एससी एसटी एक्ट तथा सरकारी काम में बाधा को लेकर चले अलग-अलग मुकदमों में पत्रकार आशुतोष नेगी नेगी जमानत पर रिहा हुए. जिला कारागार के बाहर अंकित भंडारी के माता-पिता तथा युवा कांग्रेस ने भी किया फूल मालाओं से स्वागत किया .
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष नैथानी की अदालत ने पत्रकार आशुतोष नेगी को एससी एसटी एक्ट के मामले में दर्ज मुकदमे में राहत दी है। जानकारी देते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता जय दर्शन बिष्ट एवं राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कोटद्वार न्यायालय में विचाराधीन एससी एसटी एक्ट के मामले में आज न्यायालय में सुनवाई के बाद अभियुक्त आशुतोष नेगी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं मुख्यालय पौड़ी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद याकूब की अदालत ने भी सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में दर्ज मुकदमे में राहत देते हुए आशुतोष नेगी को जमानत दे दी. जिससे एक बार फिर दिवंगत अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग अब एक बार फिर जोर पकड़ेगी, पत्रकार आशुतोष नेगी ने कहा की अंकिता भंडारी को जब तक न्याय नही मिल जाता तब तक वे चुप बैठने वाले नही हैं, वहीं जमानत मिलने के बाद जिला कारागार से जमानत पर रिहा होने पर युवा कांग्रेस और अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा कारागार के बाहर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके पर पत्रकार आशुतोष नेगी ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है। कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास है। कहा कि सारे तथ्यों को देखते हुए न्यायपालिका द्वारा एससी एसटी एक्ट एवं सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर उनके ऊपर दर्ज दोनों मुकदमों में उन्हें जमानत दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है। कि इसी प्रकार से सभी तथ्यों को देखते हुए अंकिता हत्याकांड के दोषियों को भी न्यायपालिका सजा देगी। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष नेगी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी एवं अंकिता भंडारी के माता-पिता ने भी इस दौरान अंकिता हत्याकांड के दोशियों को सजा दिलवाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।