उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

अवैध कॉलोनी पर गरजी JCB

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

गदरपुर :अवैध कॉलोनी पर विकास प्राधिकरण का गरजा पीला पंजा बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग का कार्य कर रहे थे, प्राधिकरण की कार्रवाई से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप।

आपको बताते चलें कि वर्ष 2005 में पंतनगर में सिडकुल सिडकुल की स्थापना की गई क्षेत्र में लगभग 600 फैक्ट्रियां इस समय चल रही है सिडकुल बनने के बाद उधम सिंह नगर जिले के मैदानी क्षेत्र में किसानों की जमीनो के रेट आसमान छूने लगे अधिकांश कृषि भूमि पर प्लाटिंग का कार्य होने लगा वर्तमान में भी भूमाफियाओं धारा प्लाटिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है  कुछ क्षेत्र प्राधिकरण के अंतर्गत आता है परंतु भूमाफियाओं द्वारा बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य हो रहा है। उत्तराखंड के  से पर्वतीय क्षेत्रों से लोग आकर अच्छी शिक्षा और रोजगार की तलाश में आकर प्लाट खरीद रहे हैं। परंतु भूमाफियाओं द्वारा बिना नक्शा पास कराए कृषि भूमि पर ही प्लाटिंग कराकर प्लॉट बेच रहे हैं।

अवैध कॉलोनी पर जिला विकास प्राधिकरण प्रशासन की बड़ी कार्यवाही विंध्यवासिनी कॉलोनी समेत ग्रीन सिटी कॉलोनीयो पर धस्तीकरण की कार्रवाई की गई चला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इन कॉलोनी को बनाने के लिए विकास प्राधिकरण से नहीं अनुमति ली गई नाहीं नक्शा पास किया गया इससे पहले इन कॉलोनियों पर चालानी कार्रवाई की गई थी उसके बाद आज कॉलोनी को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।