श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE : सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिया कि पौड़ी जनपद, पाबो, थैलीसैंण और श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव जल्द दें। उन्होंने कहा कि लोनिवि, राजस्व विभाग एवं उड्डयन विभाग की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में उक्त प्रस्ताव को रखें।
श्रीनगर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित सड़कें जल्द पूर्ण कर लें एवं वन भूमि हस्तान्तरण के कार्य प्राथमिकता के आधार पर लें।
डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर स्थित लोक निर्माण विभाग की 55 किलोमीटर सड़क एवं बाईपास की सड़क की डी.पी.आर. प्रस्तुत करें एवं टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर लें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, माजरा महादेव-सौंठ मोटर मार्ग, नलई-चुठाणी मोटर मार्ग, पाबौं-नौठ-धुलेत मोटर मार्ग, मुल्खाखाल से टीला मोटर मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 121 के अन्तर्गत बुवांखाल-पाबौ-पैठाणी-सलौनधार-थलीसैंण मोटर मार्ग, पैठाणी-चाकसैंण मोटर मार्ग, कैन्यूर बैण्ड से जगतपुरी मोटर मार्ग में स्थित सड़कों के गड्ढे एवं डामरीकरण के कार्य मार्च तक पूर्ण कर लें। इस अवसर पर अपर सचिव पी.एम.जी.एस.वाई. उदय राज सिंह, प्रमुख अभियन्ता लोनिवि हरि ओउम शर्मा, मुख्य अभियन्ता राजेन्द्र गोयल, अधीक्षण अभियन्ता एन.एच. ओम प्रकाश, डीएफओ गढ़वाल एन.रावत इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।