उत्तराखण्ड न्यूज़

देवाल में ट्राउट मछली के बडे प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में नाबार्ड द्वारा वित पोषित ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि(आरआईडीएफ) के तहत संचालित विकास कार्यो की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड द्वारा हेमकुंड पैदल मार्ग व रेलिंग कार्यों को लेकर पीडब्ल्यूडी को विभागीय समीक्षा करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को जोशीमठ व दशोली ब्लॉक के बाढ़ प्रोटेक्शन कार्यों के प्रस्ताव बनाने व मत्स्य विभाग को आरआईडीएफ के तहत मण्डल व देवाल में ट्राउट मछली के बडे प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों को बड़े प्रोजेक्टों की प्रगति के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था मण्डी परिषद की धीमी प्रगति को लेकर मत्स्य विभाग को इस संबंध में निदेशालय को जानकारी देने के निर्देश दिए।

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्रेयांश जोशी ने बताया कि जनपद में नाबार्ड द्वारा वित पोषित ग्रामीण अवसंरचनात्मक विकास निधि के अन्तर्गत पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा, उद्यान, लोनिवि, सिंचाई व तकनीकी शिक्षा आदि विभागों के माध्यम से 220 करोड़ के 101 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसमें पीडब्लूडी को 17, लद्यु सिंचाई में 13, शिक्षा विभाग को 10, सिंचाई को 6 व पशुपालन विभाग को 4 प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।