निर्दलीय हिमानी नेगी ने सामने रखा पौड़ी के विकास का खाका
मीडिया लाइव, पौड़ी : शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव के लिए सभी प्रत्यशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका पौड़ी के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीयों समेत कुल छः प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।
बीजेपी से सुषमा रावत कांग्रेस से यशोदा नेगी जबिक निर्दलीयों में बीरा भंडारी, कुशुम चमोली, प्रियंका थपलियाल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिमानी नेगी बतौर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। चुनाव चिन्ह मिलने से पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी निर्दलीय हिमानी नेगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और पौड़ी शहर के विकास को लेकर अपना विजन डॉक्यूमेंट (दृष्टि पत्र) सामने रखा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पौड़ी शहर की समस्याओं से वे भली भांति वाकिफ हैं। जिसके समाधान के लिए वह अपना एक दृष्टि पत्र सामने रख रही हैं। जिसे शहर के लोगों के साथ गहन राय सुमारी के बाद तैयार किया गया है। इस दृष्टि पत्र में उन्होंने करीब 17 विन्दु तैयार किये हैं। जिनमें मुख्यतः नगर में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने को प्राथमिकता से रखा गया है। जो कि पौड़ी शहर की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे देश दुनिया तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। इसके तहत ख्याति प्राप्त क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को यहां आमंत्रित कर नगर क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जायेगा।
इसके अलावा नगर की मातृशक्ति/बेरोजगारों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। जैसे – स्थानीय उत्पादों पर आधारित लघु उद्योग, सिलाई, कतााई, बुनाई, ब्यूटीशियन कोर्स एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
हिमानी ने कहा कि उनका मकसद स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों के लिए मार्केट (बाजार) उपलब्ध कराना और उनकी ब्रांडिग कर उन्हें पहचान दिलाना है। उन्होंगे कहा कि शहर के लोगों से बातचीत कर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि शहर में अनुचित भवनकर और जलकर की समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यवहारिक या न्यायोचित भवनकर और जलकर का निर्धारण करने की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है, ताकि शहर के आम लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े। इसके अलावा नगर में पेयजल पाइप लाइनों का उचित रख-रखाव करके नगर में रोजाना सुबह-शाम नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि आम घरों के अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बाहर से आने वाले पर्यटकों को पानी की कमी से किसी तरह की असुविधा न उठानी पड़े। इससे पौड़ी में टूरिस्ट की संख्या में बढोत्तरी की जा सके।
पौड़ी को उसकी सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण से निजात दिला कर की जाएगी। इसके लिए उच्च तकनीक पर आधारित ट्रैचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। ताकि शहर की सुंदरता को बढ़ाने में मदद मिल सके और पौड़ी को प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साफ़-सफाई में अब्बल शहरों के फेयरिस्त में शामिल किया जा सके।
उन्होंने कहा हमारा प्रयास होगा कि शहर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक तौर पर समय-समय पर प्रतिष्ठित अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए हाईटेक और आधुनिक पुस्तकालय बबनया जाएगा, ताकि शहर के बच्चों को यहाँ से बाहर न जाना पड़े।
हिमानी नेगी ने बताया कि पौड़ी को आधुनिक शहरों की तरह आगे बढ़ाने के लिए नगर में विभिन्न तरह की सुविधाएं जुटाई जाएंगी, जिसमें फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए आधुनिक जीवन शैली को मेंटेन करने के लिए एक उच्च स्तरीय जिम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनरों की व्यवस्था की जाएगी।
निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि शहर के आसपास के पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर किया जाएगा और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने को नए ट्रैकिंग रूटों का निर्माण और गतिविधियां संचालित करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। पर्यटन सर्किट पौड़ी-खिर्सू-घुडदौड़ी को विकसित किया जाना भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसमें ट्रैकिंग, साइकिलिंग, पैराग्लाइडिंग, कैंम्पिंग, मैराथन आदि पर्यटन संबंधी गतिविधियां संचालित की जाऐंगी।
शहर में यातायात की सुविधा के लिए नगर में नियमित बस सेवा का संचालन किया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। अत्याधुनिक छोटे एवं बड़े पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही शहर में फुटपाथों पर खड़े अनावश्यक वाहनों की उचित व्यवस्था करना भी प्राथमिकता होगी। साथ ही नगर की सभी सडकों और पैदल रास्तों को ठीक कर सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
इतना ही नहीं नगर के अंतर्गत खाली पड़ी जमीनों पर बच्चों, बुजुर्गों हेतु पार्क एवं उद्यान बनाए जाएंगे। नगर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने को उचित व्यवस्था की जाएगी। नगर में सभी निर्माण कार्य एक पारदर्शी निविदा नीति के अनुसार कराए जाएंगे। नगर के अंतर्गत प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाएगा और नगर के सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
हिमानी नेगी ने कहा हम पौड़ी के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार पौड़ी के मतदाता पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पौड़ी के सुखद भविष्य के लिए इन विन्दुओं के साथ हमारा साथ जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह दृष्टि पत्र शहर के लोगो से गहन राय-सुमारी के साथ तैयार किया गया है।
यूं तो चुनावी रण को देखते हुए निर्दलीय हिमानी नेगी ने अपने दृष्टि पत्र को पौड़ी के मतदाताओं के सामने रख दिया है। अब देखना यह होगा कि यह दृष्टि पत्र पौड़ी नगर पालिका के 7225 महिला व 7587 पुरुष और 1 अन्य यानि कुल 14813 मतदाताओं को आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान के दिन तक कितना प्रभावित करता है। यह जानने के लिए 25 जनवरी का इन्तजार करना होगा।