जिला पंचायत प्रत्याशियों को दिया आय-व्यय प्रशिक्षण
मीडिया लाइव, चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को आय-व्यय विवरण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने प्रत्याशियों को निर्धारित प्रारूप में आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कोषाधिकारी कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सहायक कोषाधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए व्यय की 2 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की है। जिसके लिए प्रत्याशी को आय और व्यय को स्पष्ट विवरण प्रस्तुत करना होगा। जिसके लिए प्रशिक्षण के दौरान बताए प्रारूप के अनुसार अपने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करना होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी मौजूद थे।