डोईवाला में सयुक्त किसान एकता मंच ने तहसील में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को एसडीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन।

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, डोईवाला : डोईवाला में किसानों के द्वारा बुलाए गए ग्रामीण भारत बंद का असर तो नही हुआ, लेकिन क्षेत्र के किसानों ने कांग्रेस और अखिल भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने सयुक्त किसान एकता मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर बाजार में ट्रैक्टर रैली निकाली और तहसील तक प्रदर्शन कर मार्च किया। किसान नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि एमएसपी कानून बनाने के साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पॉलिसी बनाएंगे। लेकिन आज एक बार फिर किसानों को अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है जिसके के कारण एक बार फिर किसानों आंदोलित होना पड़ रहा हैं। आंदोलित किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर प्रधानमंत्री ने ठोस कदम नहीं उठाया तो आगे और उग्र आंदोलन को किसान बाध्य होंगे। इस अवसर पर किसानों ने एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।