उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइमनेशनल ग्लोबल न्यूज़

अवैध संबंधों का अंजाम : पत्नी और सास की हत्या करने वाले सख्स ने की आत्महत्या

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, जसपुर : पत्नी और सास का कत्ल कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले निखिल के दोनों बेटे अनाथ हो गए। पहली पत्नी की बेटी का भी अब कोई सुधलेवा नहीं है। फिलहाल बच्चे अपनी बुआ के पास हैं। समाज में अवैध सम्बन्ध किस तरह सब कुछ खत्म कर देते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण सबके सामने कुछ ऐसे ही आ सकता है। एक भरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया ऐसे संबंधों ने। इससे पूरा समाज सकते में है। उत्तराखंड के जसपुर में बीते कुछ दिन पहले एक भयानक वाकया सामने आया था।

MEDIA LIVE : उत्तर-भारत का टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला राणा उर्फ टाइगर गिरफ्तार

इस तरह से दिया था घटना को अंजाम

जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी निखिल उर्फ सोनू नाथ ने पाटल से हमला कर अपनी पत्नी नीशु और सास जयंती की नृशंस हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह अपने दोनों बेटों स्पर्श, ओम के साथ ही पहली पत्नी की बेटी स्तुति को अमरोहा में अपनी बहन सोनिया के घर छोड़ गया था। बच्चों के फूफा अंकित ने बताया कि बच्चे घटना के बाद से गुमसुम हैं। उन्हें अभी पता नहीं है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं।

देहरादून में एक बार फिर झपट्टामार सक्रिय, कोचिंग से लौट रही युवती से छीना मोबाइल

पारिवारिक परिजनों से जो बात निकल कर आ रही है उसके मुताबिक आत्म हत्या करने वाले सख्स का चाल चलन ठीक नहीं था। इसी कारण उसकी पहली पत्नी उसे और बच्ची को छोड़कर झालू (बिजनौर) चली गई थी। पिंकी ने कहा कि आठ साल पहले निखिल ने उसकी बहन नीशू से प्रेम विवाह किया इसके बावजूद वह पत्नी और बच्चों को खुश नहीं रख पाया।

MEDIA LIVE : मुस्लिम युवक को नहीं मिली महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक की अनुमति

निखिल ने लिखा सोसिडे नोट: किसे ठहराया जिम्मेवार ?

दोहरे हत्याकांड के बाद सुसाइड करने वाले निखिल ने अपने परिवार की बर्बादी के लिए छोटी साली को जिम्मेदार ठहराया है। गाजियाबाद के कविनगर पहुंचे जसपुर के एसएसआई बचेंद्र सिंह ने निखिल की डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें उसने आत्महत्या के कारणों को लिखा है।

हादसा: देव डोली लेकर पहुंचा किशोर बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा गांव में कोहराम

सुसाइड नोट में लिखा है कि ’मेरी मौत के बाद जिसे भी यह डायरी मिले तो इसमें लिखे नंबरों पर कॉल कर मेरे रिश्तेदारों को सूचित जरूर कर देना। मैं माफी के काबिल नहीं हूं। नीशू मेरी पत्नी थी। मैं तुझसे बहुत प्यार करता था मगर तूने अपनी बहन पिंकी के बहकावे में आकर मुझे यह सब करने पर मजबूर कर दिया। मुझे पता है कि तुझे और तेरी मां को बार-बार पिंकी ही चिढ़ाती थी इसलिए माफी मांगने के बाद भी बार-बार तेरी मां और मुझमें बहस होती थी।

MEDIA LIVE :पहाड़ी उत्पाद बनाकर आत्म निर्भर बनेगें महिला एसएचजी : डॉ. जोगदंडे

आगे सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं सोनू कुमार वैद्य जी की बेटी नीशू की मौत का जिम्मेदार हूं क्योंकि मैं मजबूर हो गया था। तू मेरी पत्नी थी और मैं तुझे जान से ज्यादा प्यार करता था और मैंने तुझे जान से मार दिया। मैं माफी के काबिल तो नहीं हूं मगर मैं तेरे पास आ रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना। उसने पुलिस से आग्रह किया कि मेरी साली पिंकी देवी को जरूर सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि इस सारे कांड की जिम्मेदार पिंकी ही है।

MEDIA LIVE : हैवानियतः छात्रा से कुक ने की जबरदस्ती, देहरादून में करती थी पढ़ाई