MEDIA LIVE : देहरादून डीएम ने शुरू किया जनसंपर्क व जनसुनवाई कार्यक्रम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: राज्य सरकार के आदेश के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव एसएस संधू ने राज्य और शासन के आला अधिकारियों को जिले तहसील स्तर पर सुशासन को लेकर जनसमस्याओं के निराकरण को जनसंपर्क और जनसंवाद शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने सीएसके निर्देशों का त्वरित पालन करते हुए डीएम कार्यालय में जनता मिलन की शुरुआत कर दी है। इसे सरकार के विकास कार्यों और जन समस्याओं के निराकरण के आदेशों में तेजी लाने के तौर पर देखा जा रहा है।

जनसंपर्क व जनसुनवाई कार्यक्रम
देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी।

इस जनता मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आये लोगों से लगभग  22 आवेदन पत्र जिलाधिकारी को मिले, जिनमें शस्त्र लाईसेंस, पेंशन, सड़क, दाखिल खारिज, पार्किंग ठेका, चकराता के पुनिंग कुनुवा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना, स्कूल द्वारा अतिरिक्त फीस चार्ज बढाये जाने, टिहरी बांध विस्थापितों को राजस्व गांव की भूमिधरी देने, तहसील डोईवाला के न्यायालयों में लम्बित गलत नामान्तरण, भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याएं प्रस्तुत की गयी। इन पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं व शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण कराये जाने के निर्देश जारी किये।

देहरादून के इन इलाकों से आए लोग जिलाधिकारी से मिलने और उनके सामने अपनी समस्याएं रखने को!

जनता मिलन कार्यक्रम में मौहकमपुर खुर्द्ध के शिवलाल, अजबपुरकाला चाण्यक्यपुरी के निवासी, पोखरी के हुकम सिंह, आशीष कोठारी, ढकरानी के रोहिताष, रामविहार बल्लुपुर की सुमित्रा देवी, अधोईवाला की रंजीत कौर, पुनिंग कुनुवा के ग्रामवासी, ऋषिकेश के प्रताप सिंह राणा, भानियावाला के शिवप्रकाश, मालदेवता की सुमित्रा देवी, भाऊवाला विकासनगर के नीरज राजपूत समेत  भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी शिकायतों/समस्याओं से जिलाधिकारी रूबरू कराया।

यह भी पढ़ें 😕  यह भी पढ़ें 😕 MEDIA LIVE : सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट घोषित