उत्तराखण्ड न्यूज़

पुलिस के लिए बनने हैं आवास, समिति ने किया स्थल परीक्षण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, नैनीताल: अपर जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में गठित स्थल चयन समिति ने नैनीताल पुलिस के कार्मिकों के लिए टाइप 2,3 तथा 4 के आवास निर्माण हेतु भूमि स्थल चयन के प्रस्तावो का परीक्षण किया। इस मौके पर एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि जनपद नैनीताल के कोतवाली हल्द्वानी, कोतवाली लालकुआं, पुलिस लाइन नैनीताल, कोतवाली रामनगर ,थाना कालाढूंगी आदि में लगभग 5322.32 लाख की लागत कार्मिकों हेतु टाइप 2, टाइप 3, टाइप 4 के आवासों का निर्माण प्रस्तावित हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थल चयन समिति ने निरीक्षण किया है। समिति अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से शासन को प्रेषित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रकाश चंद्र आर्य पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, राहुल शाह उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, प्रत्यूष कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी आदि उपस्थित रहे।