उत्तराराखण्ड में बारिश का कहर जारी, 3 लोगों की मौत, कई लापता
मीडिया लाइव, ब्यूरो: उत्तराराखण्ड में एक के बाद एक आफत इंसानी जिंदगियों पर भारी पड़ रही है. अब बीते दो दिन से प्रदेश में पर बारिश आफत बन कर बरस रही है. शनिवार की रात जहां रात मुनस्यारी और धारचूला में हुई मूसलाधार बारिश से यहां कई जगहों पर भूस्खलन व आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे. मुस्यारी क्षेत्र के थापा गांव में बारिश ने कहर बरपाया था. वहीं बीती रात देर रात पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में अतिवृष्ठि से कई घर जमींदोज हो गए। यहां तीन लोगों की मौत हो गई है। और सात से अधिक लापता बताए जा रहे हैं।
ताजा खबर में बादल फटने की चर्चा:
मिल रही जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए हैं। पहाड़ से अचानक मलवा आया और लोगों के मकान-घर मींराशाई हो गए। पानी का तेज बहाव लोगों की जान- माल पर भारी पड़ गया. इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम शेर सिंह, गोविंदी और ममता बताए जा रहे हैं। और 9 लोग अभी भी लापता हैं। मुनिस्यारी के टागा गांव बंगापानी, के गेला में तबाही हुई है। इसी तहसील के टांगा गांव में चार लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। प्रशासन ने सात लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। खतरे की जद में आए भवनों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा।
इससे पहले शनिवार की रात को भी बारिश ने मचाई थी तबाही:
सूबे में बरसात का मौसम कई जगहों पर विकराल रूप दिखा रहा है। शनिवार की रात और रविवार की अल सुबह ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। मुनस्यारी और धारचूला में हुई मूसलाधार बारिश से यहां कई जगहों पर भूस्खलन व आवासीय भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही खेती की जमीन तक बर्बाद हो गई. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. यहां कई गावों के रास्ते टूटने से अलग थलग पड़ गए हैं। धापा गांव में एक बच्चा तेज पानी बह गया था। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई। शनिवार देर रात को मुनस्यारी और धारचूला में काफी देर तक मूसलाधार बारिश होती रही। सूचना है कि कई जगहों पर भूस्खलन से कई मकान बह गए।
मवेशियों की जान भी सांसत में :
पानी के तेज बहाव में ग्रामीणों के मवेशी भी बहने की सूचना है। थल- मुनस्यारी, टनकपुर- तवाघाट हाईवे पर कई जगहों पर मलबा आया है। मुनस्यारी के बलोटा गांव में घरों में मलवा घुसने से ग्रामीणों की भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी ग्रामीण कास्तकारों की अधिकांश फसलें भी बर्बाद हो गई हैं।
प्रशासन अलर्ट:
आपदा केंद्र सेे प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील बंगापानी के छोरीबगड़ में कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। कई जगहों पर अतिवृष्ठि के कारण भूस्खलन की स्थितियां बनी हुई हैं। जौलजीबी मार्ग पर बीआरओ का पुल थां वह भी बारिश के पानी में बह गया है।
सभी फोटो: सोशल मीडिया से साभार।