हेल्थ-केयर

स्वास्थ्य शिविर में 360 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, जसपाल नेगी, पौड़ी: स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 360 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान शिविर में आए लोगों ने -ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की गई।

रविवार को राइंका डडोली थलीसैंण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 70 लोगों की आंखों, 170 लोगों की हडडियों संबंधी, 100 लोगों के पेट व 20 लोगों की एचएमएआईसी जांच की गई। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों के आयोजन में जुटा हुआ है तथा ट्रस्ट द्वारा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाता रहेगा। उनके द्वारा जांच शिविर में सहयोग लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी को धन्यवाद दिया गया।

वहीं, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन समय समय पर होने चाहिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।विशेषज्ञ चिकित्सक सीनियर डा. नदीम अहमद, डा. अली खान , डा. तारिक, डा. गुलनारे, डा. सुम्बुल सहित ट्रस्ट के सदस्य सुनील नेगी, सलमान, बाँबी व जहर हुसैन आदि शामिल रहे।