हरीश रावत ने कोटद्वार में विशाल जन सभा को संबोधित किया
मीडिया लाइव : गढ़वाल जिले के कोटद्वार इलाके में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेडिकल कालेज के आवासीय भवन का लोकार्पण सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया। रावत ने कोटद्वार के विकास के लिए इन योजनाओं को अहम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिर से बनी तो सभी जिलों का विकास किया जाएगा।
कोटद्वार के झण्डा चौक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय जनता के विशाल समूह को संबोधित किया. अपने चिर परिचित अंदाज में सीएम ने ने आम लोगो के बीच जाकर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर उन्होंने आठ योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कण्वाश्रम क्षेत्र को पौड़ी-टिहरी ग्रामीण पर्यटन अवस्थापन विकास, राजकीय मेडिकल कालेज कोटद्वार, चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय के आवासीय भवन का लोकार्पण तथा शिलान्यास, भाबर क्षेत्रांर्गत लूथापुर में कला संकाय के नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास, दुगड्डा ब्लाक के चार मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए 297.62 लाख ब्लाक के अन्य मोटर मार्गों के लिए 632.84 लाख स्वीकृत तथा कोटद्वार के लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए 706.60 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार की वापसी हुई तो कण्वाश्रम को दुनिया के नक़्शे पर लाने के लिए अवस्थपना विकास, झील निर्माण एवं सौन्दर्यकरण के साथ ही वैदिक विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लिया।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी के प्रयासों की भी जमकर सराहना की। कहा कि ऐसे नेताओं से ही राज्य को सही दिशा और दसा तय की जाती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ओर से राज्य में एक हजार से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2014 की अपेक्षा आज राज्य में चैबीसों घंटे बिजली सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत राज्य को सबसे अधिक विभिन्न प्रकार की पेंशनें दी जा रही हैं। वर्ष 2000 में जहां एक लाख 74 हजार लोगों को पेंशन मिलती थी वहीं आज सात लाख 25 हजार लोगों को पेंशन मुहैया कराई जा रही है। जिनमें सभी वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज पेंशन एक हजार रूपया हर माह दिया जा रहा है। जिसे शीघ्र ही बढ़ाकर तीन हजार रूपाए करने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमारी कन्या हमारा धन, खिलती कलियां, नन्दा धन योजना, बृद्ध महिलाओ व गर्भवती महिलाओं को लिए पौष्टिक आहार योजना, नि:शुल्क मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना, कामगार महिलाओं की दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीलू रौतेली योजना पर रोशनी डाली। इस मौके पर चंद्रमोहन खर्कवाल, महामंत्री संजय मित्तल, जगमोहन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख दुगड्डा सुरेश असवाल, यमकेश्वर की प्रमुख कृष्णा नेगी, नगर पलिका दुगड्डा के अध्यक्ष दीपक बडोला, पूर्व प्रमुख दुगड्डा गीता नेगी, सुनीता बिष्ट, गिरी राज किशोर, रंजना रावत, बीबी ध्यानी, किशोर भारती, पिंकी नेगी, सहनाज, शमशुद्दीन, अमीन बानो, फुरकान अहमद, सूरज राणा, विमल जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।