निष्पक्ष चुनाव को दिशा निर्देश : गढ़वाल लोक सभा
मीडिया लाइव : गढवाल संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया सफल बनाने के लिए संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित मतदान कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल व जिला नोडल अधिकारी कार्मिक-मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिह ने शिरकत कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वतन्त्र एवं निपक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक करने को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
कलक्ट्रेट, समुदायिक भवन, एवं प्रेक्षागृह में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा श्रीनगर के 176 पोलिंग टीम, लैंसडोन 76 पोलिंग टीम तथा पौड़ी एवं कोटद्वार के 2-2 महिला पोलिंग पार्टी सहित कुल 1016 कार्मिको में से 1011 कार्मिक उपस्थित रहे। जबकि 5 कार्मिक अनुपस्थित रहे है। जिनमें प्रथम मतदान अधिकारी 2, द्वितीय मतदान अधिकारी 2 तथा एक तृतीय मतदान अधिकारी शामिल है। जिनका जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गब्र्याल ने उपस्थित कार्मिकों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019, के तहत 02 गढवाल संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष रूप से सफलता पूर्वक सम्पादनार्थ हेतु सौंपे गये कार्याे को सक्रीयता के साथ सफलता पूर्वक करने के टिप्स दिये। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान कार्मिकों को गत निर्वाचन के अपेक्षा इस बार दस्तावेज सम्बधि ज्यादा कार्य नही है। दिशा निर्देश के अनुरूप जो कार्य करने है उसे भलिभाॅति समझे एवं सक्रीयता के साथ करें। उन्होने कहा कि पहली बार वीवीपेड़ को उपायोग में लाया गया है। इसके बारे में भी अच्छी से जानकारी रखेगें। वीवीपेड को सूर्य की किरण एवं गर्म स्थानों पर न रखे। साथ ही ईवीएम मशीन को सुरक्षित एवं अपने निगरानी में साथ ही रखेगें। माॅकपोल के बाद मशीन को क्लीयर करेंगे। कहा कि सभी लोग आपस में टीम भावना के साथ कार्य करंेगे। कार्य करने में कुछ समस्या आने पर त्वरित अपने टीम के सम्मुख रखे तांकि गलती होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को ईडीसी के माध्यम से वोट करने को कहा। कहा कि इससे समय का सदुपयोग होगा। साथ ही अन्य संसदीय क्षेत्र के वोटर्स कार्मिकों को अनिवार्य रूप से पोस्टल बेलेट से मतदान करने को कहा। उन्होने सभी मतदान कार्मिकों को माॅकपोल से लेकर सभी जरूरी जानकारी दी, कहा कि प्रत्येक दो घण्टे की सूचना एसएमएस के माध्यम से देना सुनिश्चित करेंगे। सूचना देने की कोई पैसा नही लगेगा जिसके लिए अलग से पैसा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मतदान टीम को जीपीएस से जोडा जायेगा। जिसकेे लिए मोबाइल नम्बर एवं आईएमईआई नम्बर लिया गया है। उन्होने सभी कार्मिकों आतिथ्य स्वीकार न करने के निर्देश दिये। कहा कि आगनवाडी एवं भोजन माताओं से भोजन बनवाये तथा खादृय सामाग्री की धनराशि उन्हें अनिवार्य रूप से देना सुनिश्ति करेंगे। उन्होंने सभी कार्मिकों से स्वतन्त्र एवं निपक्ष रूप से मतदान कराने की शुभकामनाऐं दी। वहीं जिला नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिह ने निर्वाचन प्रक्रिया को शतत् रूप से सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को मोबाईल फोन कक्ष के अन्दर लाने न दें। उनसे मोबाईल फोन बाहर ही रखवाये। इस अवसर पर एआरओ लैंसडोन अपर्णा ढौडियाल, कोटद्वार मनीष कुमार, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण दीपक रावत, एमएम खान, पंकज जैन सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
चमोली-गोपेश्वर: वहीँ दूसरी तरफ जनपद चमोली की जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे ने मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गुरूवार को जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र राइका टंगसा तथा प्रा.वि. कठूड में मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मतदेय स्थल पर मतदान अधिकारियों का सीटिंग प्लान, मतदान कक्ष, बिजली, पानी, शौचालय के साथ-साथ मतदान पार्टियों के ठहरने व भोजन व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। मतदाताओं का मतदान कक्ष तक प्रवेश तथा बाहर जाने के लिए बैरिकेटिंग कर अलग अलग रास्ता बनाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय कठूड में पेयजल की आपूर्ति ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जल संस्थान से समन्वय कर तत्काल पेयजल आपूर्ति ठीक कराने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान के दिन किसी भी हाल में पानी व बिजली बाधित न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर पोलिंग बूथ का नाम, पोलिंग बूथ संख्या को वाॅलपेंन्ट कराने, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिए साइनेज लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान केन्द्र के परिसर में बृद्व एवं दिब्यांग मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान डीएम ने बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण के बारे में जानकारी लेते हुए समय से मतदान पर्ची वितरण कार्य पूरा करने को कहा।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने राइका टंगसा में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित कर नैतिक मतदान की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने गांव क्षेत्र, आस-पडोस के लोगों एवं अपने अभिभावकों को जागरूक कर आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन बूथ तक लाने एवं वोट डालने को प्रोत्साहित करने को कहा। गांव के बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक पहुॅचाने में हर सम्भव मदद करने की बात कही। स्कूल प्राधानाचार्य को आगामी 08 अप्रैल को स्कूल में ‘‘चलो मतदान केन्द्र की ओर’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंनेनिर्वाचन के प्रति जागरूकता के संबध में विद्यार्थियों से सवाल भी पूछे। जिनका विद्यार्थियों ने सही जबाव दिए। निर्वाचन के बारे में सही जानकारी रखने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सही जबाव देने वाले छात्र-छात्राओं को स्वीप मग देकर सम्मानित भी किया।
स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक डा.एमएस सजवाण ने छात्र-छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए अपने आस पडोस एवं अपने अभिभावकों को वोट देने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, प्रभारी प्रधानाचार्य आरपी थपलियाल, स्थानीय बीएलओ, स्कूल के शिक्षक, आंगबाडी कार्यकत्री एवं स्कूल के छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।