ग्राम पंचायतों में 1 से ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : सभी ग्राम पंचायतों में 1 से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा मनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित कर विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ गांव में कौशल विकास एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश भर में आगामी 1 से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने 1 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में वृहद्व स्वच्छता कार्यक्रम तथा 2 अक्टूबर को राष्टपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण आदि कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से पखवाडे को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिये। पखवाडे के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने पंचायती राज, ग्राम विकास, स्वजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, बाल विकास, खेल, डेरी विकास, मत्स्य, वन, सहकारिता, उद्योग, पेयजल, सिंचाई, विद्युुत, उरेडा, राजस्व, आदि विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा न्याय पंचायत-ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु विभागीय स्तर से भी नोडल अधिकारी नामित करने को कहा।
जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पखवाडे को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है, सभी ग्राम पंचायतों एवं मिशन अंत्योदय के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की वीडियो,फोटग्राफी भी करायी जायेगी। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कार्यक्रमों के आयोजन हेतु रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये है, ताकि रोस्टर के अनुसार नियुक्त फिल्ड कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में 1 अक्टूबर को स्कूली बच्चों, आंगनवाडी, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीणों की भागीदारी से ग्राम पंचायत में स्वच्छता श्रमदान दिवस के रूप में मनाने तथा 2 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ खुली बैठकें आयोजित कर प्रभात फेरी एवं राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के चित्र पर मल्यापर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ पखवाडे का आयोजन होने से कार्मिकों की कमी के कारण इस कार्यक्रम में आंगनबाडी, आशा कार्यकत्री, युवा, महिला मंगल दलों, रोजगार सहायकों से भी सहयोग लिया जायेगा। सभी विभागों को अपनी विभागीय योजनाओं के संबध में पोस्टर, बैनर आदि नोडल अधिकारी के माध्यम से ग्राम सभाओं में वितरित करने के निर्देश भी दिये।
जिला विकास अधिकारी ने कहा कि 3 से 8 अक्टूबर तक जिले की कुल 613 ग्राम पंचायतों में से 300 गा्रम पंचायतों में तथा 9 से 15 अक्टूबर तक अवशेष 313 ग्राम पंचायतों में ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 3 अक्टूबर को शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा, 4 अक्टूबर को कृषि, उद्यान व मनरेगा कन्वरजेंस से संबधित, 5 को स्वास्थ्य, वनज, पोषण दिवस के तहत आंगनवाडी, आशा, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बच्चों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण एवं दवा व पुष्टाहार वितरण, 6 को स्वच्छता के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो के उचित प्रबन्धन व स्वच्छ पेयजल, 7 को मनरेगा, एनआरएलएम व कौशल विकास तथा 8 अक्टूबर को समाज कल्याण एवं पशुपालन विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से संबधित विस्तृत जानकारी दी जायेगी तथा यही सब कार्यक्रम 9 से 15 अक्टूबर तक अवशेष 313 ग्राम पचायतों में चलाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि मिशन अंत्योदय में चयनित जिले की 116 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2019 तक गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत (पीएफजीपी) बनाये जाने हेतु किये जाने वाली गतिविधियों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की जायेगी। जिसके तहत 7 कटैगरी में 35 बिन्दुओं पर सर्वे कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 25 सितंबर को भारत सरकार द्वारा कौशल पंजी, समृद्वि ग्राम एवं स्वच्छ ग्राम मोबाईल एप भी लाॅच किये जायेंगे। जिनके माध्यम से सर्वे का डेटा सीधे भारत सरकार को उपलब्ध कराया जाना है। कौशल पंजी मोबाईल एप के माध्यम से गांव में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण किया जायेगा तथा समृद्वि ग्राम मोबाईल एप पर मिशन अत्योदय के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में 7 कटैगरी में 35 बिन्दुओं व सर्वे किया जायेगा एवं स्वच्छ ग्राम एप के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की वीडियों/फोटोग्राफी के साथ अन्य जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम परमानंद राम, डीडीओ आनंद सिंह, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, जीएमडीआईसी डा.एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, अपर कृषि अधिकारी डा. जीतेन्द्र भाष्कर सहित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।