उत्तराखण्ड न्यूज़

नगर में डेंगू की रोकथाम को फॉगिंग अभियान तेज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: डेंगू की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशन पर नगर क्षेत्र में सफाई और फॉगिंग अभियान को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा शहर के सभी 11 वार्डों में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गली-मोहल्लों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक फॉगिंग की जा रही है ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के पनपने पर रोक लगायी जा सके।

बुधवार को नगर के वार्ड संख्या 1 स्थित सर्किट हाउस और गेस्ट हाउस परिसर में फॉगिंग की गयी। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य हिस्सों में भी नियमित फॉगिंग अभियान जारी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

सफाई कार्य को दो शिफ्टों में किया जा रहा है ताकि पूरे नगर क्षेत्र को इसमें प्रभावी ढंग से शामिल किया जा सके।उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई, जलभराव की रोकथाम, कूड़ा निस्तारण और एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है।

इसके साथ ही नगरवासियों से अपील की गयी कि वे अपने घरों और आसपास सफाई बनाये रखें और पुराने बर्तनों, टायरों या गमलों आदि में पानी जमा न होने दें, क्योंकि यही डेंगू मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बनते हैं।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक हेमंत कुमार सहित नगर पालिका के पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।