तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत पहला अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार सफलतापूर्वक संपन्न 

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

टेक काउंसलर ® एवं युवायाना टेक एंड क्राफ्ट (प्राइवेट) लिमिटेड ने तुला इंस्टीट्यूट, देहरादून के साथ मिलकर तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम का तीसरा चरण (TEQIP-3) के अंतर्गत IOT और COVID-19 के परिदृश्य में इसके उपयोग  पर पहला अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

दुनिया की आधे से ज्यादा आबादी इंटरनेट का उपयोग कर रही है, जिसमे भारत भी डिजिटल साधनो का बहुत बड़ा उपयोगकर्ता है। इस टेक्नोलॉजिकल दुनिया में अर्थव्यवस्था के सभी पहलू पर अपना योगदान दे रही है। COVID -19 के अचानक प्रकोप से दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रही है इस समय में डिजिटल बातचीत ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हमारे दैनिक जीवन और व्यापारिक सभी महत्वपूर्ण कार्यो पूरा हो रहे है।
IoT (इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स) का इस डिजिटल दुनिया को सुचारु रूप से चलने में एक बहुत बड़ा योगदान है, इसके महत्त्व पर जोर देते हुए और COVID -19 में IoT की उपयोगिता पर टेक काउंसलर, युवायाना टेक एंड क्राफ्ट (प्राइवेट) लिमिटेड ने तुला इंस्टीट्यूट, देहरादून के साथ मिलकर 16 मई 2020 को एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित कराई। जिसमे विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार मोंडल, सहायक प्रोफेसर, मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, यूएई, दुबई; श्री विनय चौधरी, सहायक प्रोफेसर, पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय, देहरादून और एर. अजीत कुमार यादव, संस्थापक और निदेशक, रामानुजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी अकादमी और वरिष्ठ शोधकर्ता
(नासा – इसरो प्रोजेक्ट) ने IOT आधारित डिजिटल शिक्षा और अनुसंधान को कैसे बेहतर बनाया जाए पर जोर देते हुए वास्तविक समय से जोड़ते हुए समझाया।
इस कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. सुनील सेमल (एचओडी, तुलस देहरादून), रेणु थपलियाल (निदेशक, टेक काउंसलर), श्री पराग वर्मा (सहायक प्रोफेसर, उत्तरांचल विश्वविद्यालय) द्वारा की गयी। आयोजन टीम में श्री दिवाकर पंत (तुला संस्थान), श्री रवि कुमार पटेल (UPES देहरादून), श्री रविकिशोर (वीजेआईटी, हैदराबाद) और डॉ. अनुज भारद्वाज (चंडीगढ़ विश्वविद्यालय) संरक्षक: डॉ. वसंत (प्रोफेसर और प्रमुख, वीजेआईटी हैदराबाद), डॉ. निशांत सक्सेना (डीन एकेडमिक्स, तुला इंस्टीट्यूट देहरादून), प्रवीण कुमार (युवायाना टेक एंड क्राफ्ट ), हरीश जोशी (TRIDS) का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी प्रायोजकों और भागीदारों
को धन्यवाद दिया।