फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक जाने-माने टीवी और फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी मुम्बई स्थित बांद्रा अपने घर में फंसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. उनकी मौत की जानकारी सबसे पहले एक एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी । इस घटना से समूचा बॉलीवुड सदमें में है. लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अभिनेता  की मौत पर अफसोस जताया रहे हैं और श्रद्धांजली दे रहे है.  आत्म हत्या की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें सुशांत सिंह बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से शामिल थे। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत में ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक से की थी मगर उनको असल पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता से मिली. सुशांत सिंह का जन्म 21 जनवरी,1986 में हुआ था और आज 14 जून 2020 को उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है. यह घटना सुशांत के फैन्स के लिए किसी सदमें से कम नहीं है. लोग उनके इस कदम से हैरत में हैं. सुशान्त सिंह राजपूत ने केदारनाथ, एमएस धोनी सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया. लोग उनके अभिनय कौशल के दीवाने थे. माशूम सी शक्ल का यह अभिनेता बहुत कम उम्र में दुनिया से रुख्शत हो गया.

गौर करने वाली बात ये है कि साल 2020 और कोरोना काल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बड़े जख्म दे गए. इस बीच कई फिल्मी हस्तियों दुनिया को अलविदा कह गई. इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और अब सुशान्त सिंह राजपूत.