हाइवेपर बन रहे रोड के लिए अधिकृत की गई भूमि काउचित मुवावजा ना देने पर किसान यूनियन का धरना
मीडिया लाइव, रुड़की : रूडकी के हीरा हेड़ी में भारतीय किसान यूनियन रोड पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे है पर अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी या मोके पर नही पहुंचा. आपको बता दे कि दिल्ली से हरिद्वार निकाले जाने वाले हाई वे का निर्माण जारी है जिसके लिए किसानों की ज़मीन अधिकृत कर ली गई पर अभी तक इन किसानों को उनका मुवावजा नही दिया गया जिसको लेकर काफी संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन रोड के पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठे है.
वही किसानों का आरोप है कि उन्हें धरने पर बैठे हुए 5 दिन गुज़र गए पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या राजनेता उनकी बात सुनने के लिए नही पहुंचा उन्होंने कहा कि 2 बार के सांसद रहे डॉ निशंक भी किसानों की कोई सुध नही ले रहे इसी लिए वह इस चुनाव में उनका बहिष्कार करेंगे.