उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

 सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लोगों को बाटें गए इलेक्ट्रॉनिक चाक

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुड़की : केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ अब प्रजापति समाज को भी मिल रहा है. रुड़की के लंढोरा में प्रजापति समाज के लोगों को इलेक्ट्रॉनिक चाक बांटे गए जिसके बाद प्रजापति समाज के लोगों में खुशी का माहौल है. समाज के लोगो का कहना है कि जहाँ उन्हें किसी काम के लिए एक घण्टा लगता था वही अब इलेक्ट्रॉनिक चल से उस काम को हम 15 मिनट में कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ सादे चाक से उनकी 300 रुपये की इनकम होती रही वही अब वह ज़्यादा इनकम होने से उनके घर के खर्च में कोई दिक्कतें नही आएंगी .