उत्तराखण्ड न्यूज़

अवैध चरस के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : लक्ष्मणझूला पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नजर रख रही है। वही गठित पुलिस टीम में सीआईयू कोटद्वार की टीम और लक्ष्मण झूला पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही में लक्ष्मण झूला पुल के पास में एक युवक को चार सौ तीस ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए युवक का नाम ललित बताया गया है, जोकि उत्तरकाशी का रहने वाला है। आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया की वह चरस को रैथल उत्तरकाशी क्षेत्र से लेकर आया है। वह चरस को ऋषिकेश क्षेत्र में देसी और विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दाम में बेचने जा रहा था। इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला ने बताया है कि उक्त युवक से पूछताछ करने के बाद अब पुलिस स्थानीय स्तर पर ऐसे देसी और विदेशी युवकों की भी तलाश तेज कर रही है,जो ऐसे अवैध गतिविधि में शामिल है, अवैध चरस बरामदगी के संबंध में युवक के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने अभियुक्त का अपराधिक डोजियर तैयार कर युवक के ड्रग्स तस्करी से जुड़े पूर्व आपराधिक इतिहास को भी खंगालना शुरू कर दिया है।

वही लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे स्थानीय युवकों की भी तलाश तेज कर रही है,जो ड्रग्स से जुड़े अवैध गतिविधि में शामिल है ,ओर ऐसे युवाओं का अपराधिक डोजियर भी तैयार कर रही है अवैध चरस बरामदगी के संबंध में युवक के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ,पुलिस द्वारा ड्रग्स पैडलर को आज न्यायिक रिमांड हेतु पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया है।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की पुलिस लक्ष्मणझूला क्षेत्र में ऐसे ड्रग्स सप्लायरो के विरुद्ध अभियान चलाकर चिन्हीकरण कर रही है और यदि ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे ड्रग्स सप्लायरो के विरुद्ध कढ़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बताते चले की लक्ष्मणझूला पुलिस ने बीते माह भी अलग अलग मामलों में पांच ड्रग्स सप्लायरो को अवैध गांजा और चरस तस्करी के मामले में जेल भेजा गया है पुलिस टीम में उप.निरी. जयपाल सिंह ,हेमकांत सेमवाल,हेड का. संतोष,मनोहरी,चंद्रपाल ,गंभीर हरीश ओर पीआरडी सुरेंद्र शामिल रहे।