सुनैरू गढ़वाल के आयोजन को लेकर डॉ. रावत ने दिए निर्देश
मीडिया लाइव, पौड़ी : प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं दुग्ध विकास, प्रोटोकाल मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सुनैरू गढ़वाल के रूप में स्वर्ण जयन्ती समारोह के भव्य आयोजन तथा राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सहित संबंधित अधिकारियों के साथ आज विकास भवन सभागार पौड़ी में समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर 28 एवं 29 जून, 2019 को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, जबकि 30 जून, 2019 को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा ल्वाली झील के शुभारम्भ कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री डा. रावत ने 28 जून, 2019 को स्वर्ण जयन्ती समारोह का क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उद्घाटन करने को कहा। साथ ही आयोजित कार्यक्रमों में अतिथि स्वागत सम्मान, चैक वितरण, पुरस्कार सम्मान, विकासपरक योजनाओं का शिलान्यस-लोकार्पण आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री डा. रावत ने कहा कि स्वर्ण जयन्ती समारोह में आमंत्रित पूर्व गढ़वाल आयुक्तों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में गढ़वाली भाषा की कक्षा एक से पांच तक के पाठ्य पुस्तक का विमोचन-लोकार्पण किया जायेगा, जबकि जनपद में पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग के तहत आयोजित विविध क्रियाकलाप-कार्यक्रमों का वार्षिक कलेण्डर का विमोचन किया जायेगा। उक्त वार्षिक कलेण्डर में मैराथन, माउटेंन बाइकिंग, एंगलिंग, कैम्पनिंग, बर्ड वॉचिंग सहित तमाम कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा भोजन, केटरिंग आदि कार्य करेंगें। वहीं उक्त अवसर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित एलईडी बल्बों से कमिश्नरी कार्यालय, सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट परिसर सहित सरकारी कार्यालयों को प्रकाशमान कर रहे हैं। बैठक में कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक के उपरान्त मंत्री डा. रावत ने आयोजित कार्यक्रम स्थल एवं कैबिनेट बैठक हेतु आयुक्त सभागार पहुंचकर निरीक्षण किया।
बैठक में डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, पीसीएफ उपाध्याक्ष मातबर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष सहकारी बैंक नरेन्द्र सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संपत सिंह रावत, साहित्यकार/संवाददाता आकाशवाणी गणेश खुगशाल ‘गणी‘, उप जिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, पीडी स्वजल दीपक रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी, डीओ एफएसओ प्रमोद रावत सहित संबंधित कार्यक्रम व्यवस्था अधिकारी उपस्थित थे।