उत्तराखण्ड न्यूज़

डीएम ने लिया निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का जायजा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा: स्यालीधार में जनपद के नए निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को अवशेष कार्य जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन कलैक्ट्रेट में बने कमरों का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने कार्यदाई संस्था व ठेकेदार को बाकी के काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने ने कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्य तेजी से चल रहा है और 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जल्दी कलैक्ट्रेट को यहाॅ स्थानान्तरित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रिकार्ड रूम के अलावा अन्य दस्तावेजों को स्थानान्तरित करने का कार्य एक-दो दिन में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को बिजली, पानी व फर्नीचर की व्यवस्था जल्दी से जल्दी से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने नेटवर्क कनेक्टविटी हेतु बीएसएनएल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।

    इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कलैक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि नये कलैक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य करने व बाहर से आने वाले आगन्तुकों के बैठने के उचित व्यवस्था की गयी है जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, कलैक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक शशि मोहन पाण्डे, दीपक तिवारी आदि उपस्थित थे।