परंपरागत तरीके से सट्टी मांडने पहुंची डीएम गढ़वाल डुंगरी गाँव में
मीडिया लाइव, पौड़ी: गुरुवार को डीएम पौड़ी अचानक जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डुंगरी में ग्रामीणों के बीच सट्टी काटने और मांडने पहुंच गईं। महिला जिलाधिकारी को पहली मर्तबा अपने खेतों के बीच पाकर ग्रामीण महिलाएं बेहद उत्साहित हो गई। पहले पहल उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि यूं अचानक डीएम साहिबा उनके बीच खेती बाड़ी के उनके रोजमर्रा के कामकाज में पूरे दल बल के साथ क्यों चली आई। लेकिन कुछ देर में ही उन्हें पूरे दौरे के बारे में बताया गया।
ख़बर के मुताबिक जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. स्वाति एस. भदौरिया ने तहसील पौड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरी का दौरा कर क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व विभाग ने कृषक विक्रम सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से प्रयोग किया, जिसमें 7 किलो धान की उपज प्राप्त हुई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भी खेत में धान की कटाई की और ग्रामीण महिलाओं के साथ मंडाई में सहभागिता कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच की तथा किसानों से बोए गए बीज और फसल की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, एलआरओ सीएम पांडे, राजस्व उप निरीक्षक ज्योति सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।