आपदाग्रस्त पर्यटन आवासीय अनुदान योजना के ऋण स्वीकृत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,चमोली : वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं आपदाग्रस्त पर्यटन आवासीय अनुदान योजना की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। जिसमें गैर वाहन एवं वाहन मद में आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से समिति द्वारा चयन किया गया। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल,मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यवसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है।

जिलाधिकारी ने समिति के समक्ष सभी आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेते हुए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना ने पात्र लाथार्थियों का समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी। पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु समिति द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहन जाॅच की गयी। गैर वाहन मद में 14 आवेदनकर्ता में से 10 आवेदक तथा वाहन मद में 17 आवेदनकर्ताओं में से 14 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए। प्राप्त आवेदन का समिति द्वारा विचार विमर्श के उपरान्त त्रुटियों का संशोधन करते हुए अनुमोदन किया गया। आपदा पर्यटन आवासीय योजना के अन्तर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसको चयन समिति द्वारा निरीक्षण में रखा गया है।

जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जिला पर्यटन कार्यालय को गैर वाहन मद में 18 एवं वाहन मद में 18 सहित कुल 36 का लक्ष्य मिला है। जिला पर्यटन कार्यालय को गैर वाहन मद में 14 तथा वाहन मद में 17 लोगों ने आवदेन किया है। प्राप्त सभी आवेदनों को स्वीकृति/अनुमोदन के लिए चयन समिति के समक्ष रखा गया।

वाहन मद में देवेन्द्र सिंह, हरीश लाल, गणेश चन्द्र, आशीष रावत, राकेश चन्द्र, भगवती राम, मातवर सिंह, त्रिलोक सिंह आदि ने जबकि गैर वाहन मद में दर्शन सिंह, लत्ता देवी, देवश्वरी देवी, कल्पेश्वरी देवी, कलम सिंह, सुरेन्द्र सिंह कनवासी, रणजीत सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सुभाष चन्द्र, सुनील फर्सवाण, प्रभाकर भट्ट आदि ने आवेदन किया था। गैर वाहन मद में 4 तथा वाहन मद 3 आवेदनकर्ता साक्षात्कार में शामिल नही हुए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, डीडीएम नाबार्ड आशीष भण्डारी, एलडीएम जीएस रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस यादव, एसबीआई के चन्द्र सिंह तोमर, समिति के अन्य सदस्य, बैकर्स के प्रतिनिधि सहित आवेदनकर्ता मौजूद थे।