उत्तराखण्ड न्यूज़

सेमी ग्वाड की निर्वाचक नामावली का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड पोखरी के ग्राम पंचायत सेमी ग्वाड की पंचायत निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 जनवरी से 8 जनवरी तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण एवं प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार कर पांडुलिपियां पंचस्थानी चुनावालय में जमा की जाएगी, 9 जनवरी व 10 जनवरी को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इन्ट्री की जाएगी, 11 जनवरी को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैयार किए गए कर्मचारियों को जनसामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध करायी जाएगी, 13 जनवरी को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन, 13 जनवरी से 19 जनवरी तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण किया जाएगा, 20 जनवरी को दावे तथा आपत्तियों की जांच, 21 जनवरी को पूरक सूचियों की डाटा इन्ट्री तथा 22 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान सार्वजनिक अवकाश के दिनों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।