उत्तराखण्ड न्यूज़

रेशमा देवी से मिलने डूंगरी गांव पहुंचे विभागीय अधिकारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : तहसील पौड़ी के अंतर्गत डुंगरी गांव की रोशमा देवी को तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाज़ा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पशुपालन एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर जताई खुशी ।

इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन भूपेंद्र जंगपांगी ने कहा कि रोशमा देवी ने पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि विभाग को गर्व है कि उनकी मेहनत और लगन को प्रदेश स्तर पर तीलू रौतेली पुरस्कार के रूप में पहचान मिली। जंगपांगी ने अन्य महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रोशमा देवी की तरह गांव में रहकर ही विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर न केवल परिवार बल्कि समाज और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं। इस दौरान रेशमा देवी ने भी प्रदेश सरकार और विभाग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं का काफी लाभ मिला है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक लघु पशुपालन डॉ. देवेंद्र बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान डुंगरी देवेश्वरी देवी सहित अन्य उपस्थित थे।