MEDIA LIVE: यहां बांटे खाने के पैकेट
मीडिया लाइव, देहरादून : अस्थाई राजधानी देहरादून में लोग इस वक्त जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराने के लिए आगे आ रहे हैं कई स्वयं- सेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिल कर गरीब बस्तियों के लिए खाने के पैकेट बना कर बांट रही हैं. डीएम डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान दिया जिसमें भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेस्ट वाॅरियर्स, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, आपीज बेकर्स, होटल साॅलिटियर, केतन आनन्द, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5670 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, चकशाह नगर में 1200, दीपनगर में 785 निकट सहस्त्रधारा हेलीपेड में 90, हैप्पी एन्कलेव में 180, जाखन में 20 कारगी चैक में 205, परेडग्राउण्ड में 80, चन्द्रबनी 90, चैयला में 90, क्लेमेन्टाउन में 60, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, ओगल भट्टा में 170, वाल्मिकी बस्ती में 180, ब्रहा्रम्पुरी में 140, छ नम्बर पुलिया में 79, इन्दिरानगर चैकी में 200, पटेलनगर चैकी में 200, विवेकानन्द ग्राम में 70, बालावाला में 150, थाना रायपुर में 200, नगर निगम में 180, करनपुर में 80, कावंली बस्ती में 100, चन्दर नगर में 180, कांवली बस्ती में 100, गोविन्दगढ में 80, प्रकाशनगर में 180, ईदगाह में 90, रिस्पना में 60, हर्रावाला में 60, नन्दा की चैकी में 150 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट तथा सुद्धोवाला में 74 ली पेयजल उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ ने रोज की तरह सहयोग दिया अमित गर्ग चमन विहार वालों ने 10 अन्नपूर्णा किट, ईनेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर से 200 पानी की बोतल, उपलब्ध कराये गये। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में 10 अन्नपूर्णा किट एवं 200 पानी की बोतल प्राप्त हुए। इसी क्रम में एक्सिस बैंक द्वारा जिला प्रशासन को 5000 मास्क एवं 5000 सैनिटाइजर, डाॅ अल्का पाण्डेय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी देहराूदन द्वारा 500 मास्क, श्री अंगद देव गुरूद्धारा कांवली के द्वारा 24 ली. पेयजल, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 50 ली. पेयजल उपलब्ध कराया गया।