देहरादून शहर बढ़ती वाहनों की भीड़ भाड़ और पार्किंग सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है
मीडिया लाइव, देहरादून: लम्बे समय से देहरादून शहर लगातार बढ़ती वाहनों की भीड भाड और पार्किंग सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। शहर में आने जाने और खरीदारी के लिए पहुँचने वाले लोगों को रोजाना अपना बेहद कीमती वक्त जाम में बर्बाद करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में यहाँ इस मुसीबत से निजात दिलाने को लेकर नेताओं और अफसरों ने बड़ी बड़ी बातें जरूर की। लेकिन इस दिशा में को ठोस कदम नहीं उठाया और न इस निजात दिलाने का ही कोई प्रयास किया। ऐसे में जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की परेशानियों को हल करने लिए कई कदम उठाएं हैं। जिन पर अमल होता भी दिख रहा है। तमाम राजनीतिक और सामाजिक दबावों के बावजूद डीएम बंसल आम जन की समस्याओं को हल करने में लगातार नित नए निर्णय लेते हुए दिख रहे हैं।
इसी कड़ी में पहले जिला प्रशासन देहरादून ने एक नए शुरुआत की इसमें परेड ग्राउण्ड के पास के साथ ही कोरोनेशन हॉस्पिटल, तिब्बती मार्केट में ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा का निर्माण किया गया। इसके अगले चरण में जन समस्याओं को देखते हुए अब एक कदम बड़ा दिया गया है। गुरूवार को परेड ग्राउण्ड से यातायात प्रबन्धन ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन देहरादून ने सखी सटल सेवा के 2 नए ईवी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन परेडग्राउड ओटोमेटेड पार्किंग से 5 किमी के दायरे तक जनमानस को ड्राप करने की सुविधा उपलब्ध है जिससे वे अपने वाहन पार्किंग में पार्क कर सखी वाहन से निःशुल्क जा पाएंगे। इन वाहने के लिए जल्द ही शहर में 5 चिन्हित स्थानों पर स्टॉप बनाए जाएंगें। आटोमेटेड पार्किंग सहित सह वाहन भी महिला स्वयं सहायता समूह के अधीन रहेंगे। वर्तमान में कृष्णा स्वंय सहायता समूह द्वारा पार्किंग का संचालन किया जा है। स्वयं सहायता समूह को अभी पार्किंग से धनराशि 29120 प्रतिदिन आय हो रही है तथा यह निरंतर बढती जा रही है, तथा सखी वाहन लगने से इसकी आय और अधिक बढेगी।
जिला प्रशासन ने ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा के तहत ‘‘फ्री सखी कैब सुविधा’’ का भी शुभारंभ किया गया है, जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, देहरादून को 2 ई वी नये वाहन (टाटा पंच) आंवटित किए है। ‘‘फ्री सखी कैब सुविधा’’ से ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा में वाहन पार्क करने वाले वाहन स्वामियों को नजदीकी भीड-भाड़ व व्यस्ततम वाले स्थानों तक छोडने हेतु फ्री कैब सुविधा उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा वाहनों के संचालन हेतु 2 ड्राईवर भी उपलब्ध करवाये गये है।
डीएम ने कहा आटोमेटेड पार्किंग की लागत निर्माण परम्परागत पार्किंग से 3 गुना सस्ता है तथा यह कम समय में निर्माण हो जाती है। पार्किंग का इस्तेमाल करने से बहुत हद तक जाम से निजात मिल पाएगा, इसके लिए जनमानस को प्रेरित करेंगे। सखी फ्री वाहन कैब का उद्देश्य जनमानस को सुविधा प्रदान करना है अभी 2 वाहन दिए गए हैं शीघ्र 6 नए वाहन दिए जाएंगे तथा इनका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा वाहन स्टॉप हेतु 5 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें परेडग्राउंड से पल्टन बाजार रूट पर परेडग्राउण्ड, गांधी पार्क, पल्टन बाजार, घंटाघर, राजपुर रोड रूट पर परेडग्राउंड, कांग्रेस भवन, क्रासरोड मॉल, होटल बाउलवर्ड, एस्लेहॉल ग्लोब चौक, परेडग्रांड से सचिवालय आदि शटल सेवा के स्टॉप चिन्हित किए गए हैं।
जिला प्रशासन देहरादून के शहर को जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था में सुधार हेतु 3 नई आटोमेटेड पार्किंग निर्माण करवया गया है जिनमें परेडग्राउण्ड 111 वाहन क्षमता, तिब्बती मार्केट 132 तथा कोरोनेशन 18 वाहन क्षमता है। उक्त तीनों 261 वाहन क्षमता वाली पार्किंग जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत् जनमानस को समर्पित की जाएगी।
वहीं अब फ्री सटल सेवा सुविधा उपरान्त घंटाघर, सुभाष रोड, गांधीपार्क, परेडग्राउण्ड आसपास 5 किमी के दायरे में फ्री कैब की सेवा दी जाएगी। फ्री कैब फैसिलिटी से सड़क पर वाहन पार्क करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर वाहन सीज किए जाएंगे। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क पर पार्क किए गए वाहनों पर अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पिछले 1 माह से एक डेडिकेटेड क्रेन स्थापित की गई है।
जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से देहरादून शहर के भीड-भाड, व व्यस्ततम स्थानों पर आम जनमानस को उचित दरों पर अपने वाहनों को सुरक्षित व विश्वसनीय पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो पायी है, साथ ही कृष्णा स्वयं सहायता समूह को ऑटोमेटेड पार्किंग के आवंटन / संचालन से आजीविका सर्म्वद्वन का पर्याप्त अवसर प्राप्त हुआ है. व उसकी आर्थिकी में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है व उक्त समूह की महिलायें लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर है। इस प्रकार के अभिनव पहल से जहाँ ग्रामीण परिवेश के स्वयं सहायता समूहों को आजीविका के नये-नये अवसर प्राप्त हो रहे है. वही शहर में पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थान के बढ़ते बोझ को कम करने हेतु जिला प्रशासन का एक सकरात्मक कदम है। जो कि भविष्य की मांग व आवश्यकता के अनुरूप है।
इस अवसर पर महापौर नगर निगम देहरादून सौरभ थपलियाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक सैनी व अनिता चमोला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक तथा कृष्णा महिला स्वयं सहायता के सदस्यगण उपस्थित रहे।