दिल्ली में रोज कमाने वाले मजदूरों को 5 हजार रुपए

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, दिल्ली : पूरी दुनिया की लिए जिंदगी और मौत का सबब बन चुकी #COVID -19 #कोरोना से बचने के लिए और लोगों को बचाने के लिए दिल्ली राज्य सरकार लगातार अहम और सार्थक कदम उठाती नजर आ रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से लोगों को सीधे वाकिफ करा रहै हैं. साथ ही लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि इस घड़ी में किस तरह से हमें इस बीमारी से लड़ना है. कुछ देर पहले एक वीडियो के माध्यम से केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली में रह रहे जरूरत मंद लोगों में से करीब 71 लाख लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है. इसके अलावा उन्होंने 8 लाख बुजुर्गों , विधवा महिलाओं को 5-5 हजार रुपये पेन्शन दे दे है. उन्होंने कहा उनकी सरकार निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूरों को 5-5 हजार रुपये देने जा रही है. ताकि उनके सामने खाने का संकट पैदा न हो सके. इसके अलावा राज्य सरकार सेल्टर होम चला रही है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए करब 4 लाख से अधिक लोगों के रहने और खाने का प्रबंध किया गया है.

केजरीवाल ने दिल्ली के मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने कमजोर तबके के किरायेदारों से अभी दो-तीन महीने तक किराया न ले बाद में किश्तों में किराए ले सकते है. साथ ही घरों में काम करने वाले लोगों को एडवांस में ऊनका पैसा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया इस वक्त मुशिकल हालातों से जूझ रही है. हम सबको मिल कर इस मुसीबत का सामना करना है. दिल्ली सरकार के काम को लेकर सोशल मीडिया पर भी सकारात्मक टिप्पणिया देखी जा रही हैं. हांलांकि दिल्ली यूपी बॉर्डर से लाखों लोगों के सड़कों पर दिखने और दिल्ली छोड़ने को लेकर वो पहले ही लोगों से अपील कर चुके हैं कि उन्होंने जाने वालों की परेशानी को देखते हुए 100 बसों की ब्यवस्था की है लेकिन साथ ही सामाजिक दूरी जैसे और लॉक डाउन के मकसद के लिए इसे खतरनाक बाताया.