सीएस 2018: देहरादून की साक्षी ने पाई ऑल इंडिया 23वीं रैंक,
मीडिया लाइव : देहरादून की मेधावी छात्रा साक्षी ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के फाउंडेशन कोर्स परिणाम में ऑल इंडिया 23वीं और देहरादून में पहली रैंक हासिल की है। साक्षी के अलावा देहरादून सेंटर से राशि शर्मा दूसरे और निष्ठा शर्मा तीसरे स्थान पर रही हैं।
देहरादून के कौलागढ़ निवासी साक्षी ने परीक्षा में देहरादून केंद्र से पहली रैंक और ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की है। आईसीएसआई में 12वीं के बाद दाखिले किए जाते हैं। स्नातक के बाद भी दाखिला लिया जा सकता
कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा का पहला पड़ाव पार कर नाम रोशन करने वाली साक्षी के परिवार में खुशी की लहर है। कौलागढ़ निवासी साक्षी के पिता मुकेश एक पब्लिक स्कूल में सुपरवाइजर हैं जबकि मां चिंतामणि घर में बूटीक चलाती हैं।
साक्षी ने 10वीं में 95 प्रतिशत और 12वीं में 89 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद सीएस फाउंडेशन की तैयारी शुरू की। साक्षी कामयाब कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहती हैं। साक्षी का कहना है, हमेशा सकारात्मक तरीके से अपनी तैयारी करें। ज्यादा अपेक्षाएं न पालें। मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर कामयाबी मिलेगी।