अंतिम दौर में बद्रीधाम में बढ़ रही यात्रियों की भीड़…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : बदरीनाथ धाम की यात्रा के अंतिम दौर में बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थयात्री13 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए अब तक भगवान बदरी विशाल के दर्शनबदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 17 अप्रैल को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

इन दिनों यात्रा के अंतिम दौरान में धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इस वर्ष अभी तक 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके है। तीर्थयात्रियों की आमद को देखते हुए बीकेटीसी के अधिकारियों का मानना है कपाट बंद होने तक यह आकड़ा 15 लाख को भी पार कर जाएगा।जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में श्राद्ध पक्ष में बढ़ी तीर्थयात्रियों की आमद वर्तमान तक जारी है। यहां प्रतिदिन 10 से 12 हजार तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। जिससे इन दिनों तापमान में कमी आने के बावजूद धाम में चहल पहल बनी हुई है। वहीं नगर पंचायत की ओर से ठंड को देखते हुए धाम में तीर्थयात्री व राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। जबकि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से भी तीर्थयात्रियों के सुचारु दर्शनों के समुचित प्रबंध किए गए हैं।