बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर  धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर भोर से ही श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।

मालवीय द्वीप के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। गंगा स्नान के अलावा श्रद्धालु गंगा मैया का दुग्धाभिषेक और दीपदान कर पुण्य कमा रहे हैं। पूरा हरिद्वार हर-हर गंगे के उद्घोष से गुंजायमान है।

श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन के अलावा जरूरतमंदों को दान पुण्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन और 19 सेक्टर में बांटा गया है। नोडल अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को बनाया गया है।

स्नान पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक से हर की पैड़ी और भीमगोडा बैरियर तक जीरो जोन बनाया गया है। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है।