ये आंकड़े बेहद डराने वाले हैं
मीडिया लाइव: भारत में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद कोरोना से 62 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 2,000 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या कल शाम तक 59,662 हो गई थी जो ताजा आंकड़े मिल रहे हैं उसके मुताबिक हालात बेहद खतरनाक हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए थे , जबकि 95 मरीजों की मौत हुई थी. लेकिन यह आंकड़ा हर दो चार घण्टे में बहुत तेजी बढ़ रहा है. बतादें कि 17,847 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 1,981 मरीजों की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटों का रिकवरी रेट 29.91 फीसदी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहां संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है. बीते शुक्रवार महाराष्ट्र में कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल संख्या 19,063 हो गई है. सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के 12,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

आंकड़ो को लेकर हर तीन-चार घंटे में नए अपडेट मिल रहे हैं. अगर संक्रमण और मरने वालों की संख्या में इसी गति से बढोत्तरी होती गई तो. हालात बहुत मुशिकल और नियंत्रण से बाहर होने का अंदेशा जताया जा रहा है. जबकि हर जगह ये बात सामने आ रही है कि भारत में टेस्टिंग की संख्या जरूरत के हिसाब से बहुत कम हो रही है. ये दोनों हालातों के लिए खतरनाक है. यदि टेस्ट की संख्या न बधाई गई, तो संक्रमण की रफ्तार तेज होगी और हालात और बेकाबू होंगे. क्योंकि ऐसे में संक्रमितों को ऐड्रेस ही नहीं किया जाएगा, तो इसका परिणाम घातक होगा. पहले ही संख्या तेज गति से बढ़ रही है.