कोविड 19: लगातार हो रहा है आंकड़ों में इजाफा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: कोविड-19 कोरोना से देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 45, आंध्र प्रदेश में 56, कर्नाटक में आठ और ओडिशा में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ नजर डाले तो मजदूरों का शहरों से गांव की तरफ पलायन का सिलसिला जारी है. लाखों की तादात में मजदूर राजपथों पर पैदल जाते हुए सरे आम देखे जा सकते हैं. सरकार इन्हें बसों, ट्रेनों से भेजने के इंतजाम करने की बात कर रही है.

मजदूरों ने पकड़ी गांव को पैदल राह
कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉक डाउन में मजदूर पैदल ही चलते गांव के लिए

लेकिन इतनी तादाद में एक साथ व्यवस्था करना सरकार के बूते की बात नहीं दिखाई दे रही है. कुछ राज्यों ने चरणबद्ध तरीके से अपने प्रवासियों को लाने का काम शुरू कर दिया है. कुछ राज्यों में ट्रेन से भी अप्रवासी पहुंचे हैं, जहन उनके ट्रेन से किराया वसूले जाने पर भी सियासत हो रही है. इन अप्रवासियों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में राज्यों के लिए एक दम से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते होए सब को एक साथ ले जाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है.