कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू
मीडिया लाइव, अल्मोड़ा: कोविड-19 संक्रमण को देश से खत्म करने के लिए बहुप्रतिक्षित टीकाकरण अभियान की शुरूआत पीएम. नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से की। इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत जनपद में बेस अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हवालबाग में की गयी। बेस अस्पताल में निश्चेतक डा. सी.एस. मार्छाल को कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया। वंही हवालबाग में एएनएम अनीता आर्या को पहली वैक्सीन लगी। इसके बाद दोनों स्थानों पर चिन्ह्ति स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।
इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन दोनों जगहों पर मे 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें बेस अस्पताल में 72 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में 71 लोगों को टीका लगा। जनपद में प्रथम चरण के लिए 5342 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चिन्ह्ति किया गया है।

मीडिया लाइव, पौड़ी: जनपद के कोविड 19 वैक्सीनेशन शुभारंभ अवसर पर आज जिला अस्पताल पौड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज शर्मा, एसीएमओ नोडल वैक्सीनेशन डा. जी एस तालियान सहित संबंधित अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर, टीकाकरण लाभार्थियों का हाल जाना।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकरण के समुचित कार्य को सुव्यवस्थित रूप से संचालन करने के निर्देश दिये। वहीं बेस अस्पताल कोटद्वार में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण कर, जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर कार्य को सुव्यवस्थित रूप से संचालन कर रहे है। टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि जनपद में दो केंद्रो में टीकाकरण शुभारंभ किया गया है।
चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. रमेश सिह राणा ने टीकाकरण के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीका लगने बाद कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग टीका लगाएं और इस बीमारी से निजात पा सके।
जिला चिकित्सालय पौड़ी में टीकाकरण सफाई नायक लोेकेंद्र कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक रमेश राणा, व नसिंग ऑफीसर ललिता नेगी तथा बेस अस्पताल कोटद्वार में वार्ड बाॅय रफीक अहमद एवं डा. जे.पी. ध्यानी, व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वीसी काला को लगाया गया।