कोरोना पर सरकार सतर्क
मीडिया लाइव : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोरोना वायरस से निपटने हेतु राज्य स्तर पर की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। जनपद पौड़ी गढ़वाल से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर एवं रेखीय विभाग के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री रावत ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना, प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं पैरामेडिक स्टाफ सहित आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध मरीजों के स्थानांतरण हेतु डेडिकेटेड एम्बुलेंस और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए दुरस्त रखन के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु प्रदेशभर में चलायी जा रही वर्चुअल क्लासिस एवं विश्वविद्यालयों का उपयोग करने की बात कही। कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी एडवायजरी का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाहों को रोकने हेतु लगातार मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा जिला सूचना कार्यालयों के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान तेजी से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सैनेटाईजर एवं मास्क आदि की ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी न होने पाए, इसके लिए भी व्यवस्थाएं बनायी जाएं। कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएं। कहा कि कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु संदिग्ध रोगी या किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति की सूचना मिलने पर राज्य एवं जनपद स्तर पर रेपिड रिस्पान्स टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाए।
सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री नितेश झा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रदेशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडो-नेपाल बाॅर्डर एवं एयरपोर्ट्स पर लगातार स्क्रीनिंग एवं माॅनिटरिंग की जा रही है। जिनमें अभी तक कोई भी सस्पैक्टेड केस नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी देने अथवा लेने हेतु इन्टीग्रेटेड हेल्पलाईन नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है। राज्य के समस्त जनपदों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु संचालित गतिविधियों के संचालन एवं अनुश्रवण हेतु जिला अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में आईसोलेटेड बेड्स की व्यवस्था कर ली गयी है। साथ ही डेडिकेटड एम्बुलेंस एवं प्रशिक्षित स्टाफ को भी नियुक्त कर दिया गया है। प्रत्येक जनपद में सरकारी तथा निजी क्षेत्र में उपलब्ध समस्त संसाधनों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। विभिन्न माध्यमों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश के समस्त नागरिकों हेतु विज्ञापन तथा समाचारों के माध्यम से जागरूकता फैलाने एवं भ्रामक प्रचार से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस संक्रमण सेे बचाव एवं जागरूकता हेतु प्रचार सामाग्री को ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे बैठकों में वितरण करवाने तथा जन जाकरूकता हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पौड़ी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही टीवी चैनलों पर जनजाकरूकता सामाग्री की स्क्राॅल चलाने हेतु जिला सूचना अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित सभी रेखीय विभागीय अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जन जागरूकता गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समाचार पत्रों में पम्पलेट आदि जागरूकता सामाग्री वितरण करवायेगें।
वीडियों कांफे्रंस कक्ष सचिवालय परिसर से मुख्यमंत्री के आई.टी. सलाहकार रविन्द्र दत्त पेटवाल, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज कुमार पांडेय, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग श्री एस.ए. मुरूगेशन सहित जनपदों के जिलाधिकारी तथा जनपद पौडी गढवाल से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम. बहुखंडी, एसीएमओ डा. जी.एस. तालियान, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान, डी.पी.ओ. जितेन्द्र कुमार, सीईओ एम.एस.रावत, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।