कोरोना के खिलाफ 1 लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज जारी, गरीबों की ली सुध
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की। 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का यह पैकेज केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों तक पहुंचेगा। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों का अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा। किसान सम्मान निधि में किसानों के खाते में अप्रैल माह में दो हजार रुपए की किश्त खाते में मिलेगी, जिससे 8 करोड़ 70 लाख किसान तुरंत लाभान्वित होंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों का पचास लाख रुपए का बीमा कवर, मनरेगा की मजदूरी में बढ़ोत्तरी, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों की पेंशन में बढ़ोत्तरी, संगठित क्षेत्र के कामगारों को राहत समेत अन्य योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है। जिससे 4 करोड़ 80 लाख मजदूरों को इसका लाभ मिलने का अनुमान है। वहीं निर्माण क्षेत्र मजदूरों को भी पैकेज में राहत दी गई है। मोटे तौर पर तीन माह तक की मदद लोगों को दी जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के नाम से जारी इस पैकेज में सरकार ने हर तबके पर फोकस करने की कोशिश की है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार जनता के साथ है।