कांटेक्ट ट्रेसिंग को गम्भीरता से लिया जाय : प्रभारी डीएम
मीडिया लाइव, जनपद में आने वाले प्रवासियों की मानक प्रचालन विधि (एसओपी)के तहत कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जाय, इसके लिए जनपद के विभिन्न स्थानों में तैनात (एसएसटी) के पास जिले में आये प्रवासियों के डाटा तथा जनपद के स्टेजिंग एरिया स्व. जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेट एवं कैटरिंग संस्थान में आये प्रवासियों के डाटा सही प्रबन्धन किया जाय.
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग के जनपद नोडल अधिकारी उप परियोजना निदेशक जलागम डा. एस.के. उपाध्याय को सहयोग करने हेतु वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा गिरीश चन्द्र मल्होत्रा एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद कुमार को जनपद में स्थापित (एसएसटी) में नामित कर नोडल अधिकारी को सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा 8 अन्य कार्मिकों को भी नोडल अधिकारियों के साथ सहायता हेतु तैनात किया गया