कांग्रेस ने श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू ..

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, ऋषिकेश: केदारनाथ धाम को लेकर उत्तराखंड की सियासत लगातार गर्म होती जा रही है। खास कर यह इसलिए भी क्योंकि वहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव  होना है। शैलारानी के दिवंगत होने पर इस सीट पर कभी भी चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है।ऐसे में बीजेपी कांग्रेस दोनों ने इसके लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ खुद केदारनाथ पहुंच गए थे। वहीं कांग्रेस राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत से उत्साह में नजर आ रही है।

यही वजह है कि कांग्रेस केदारनाथ सीट को लेकर हाल ही में दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर बीजेपी और धामी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने इसे सनातन की स्थापित परंपराओं के साथ छेड़छाड़ करार दिया है। वहीं कांग्रेस ने श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू कर दी है। गुरुवार को यह यात्रा ऋषिकेश के कबीर चौरा आश्रम से शिवपुरी के लिए रवाना हुई। यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान माहरा ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए।

इसके अलावा केदारनाथ धाम को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस ने हरकी पैड़ी से पद यात्रा शुरू की। इसी दिन मुख्यमंत्री ने भी केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन किए। केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर नई दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास को लेकर भाजपा नेताओं को बाबा केदार से माफी मांगनी चाहिए।