MEDIA LIVE : कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर बोला हमला
मीडिया लाइव, Uttrakhand news: उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरीश रावत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला करते हुए सवाल पूछा है कि ! सरकार बता दे कि आखिरकार कितने लोगों को आजतक रोजगार दे पाई है। उनके अनुसार भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री नहीं दिये, बल्कि गलत बयानी की एक लंबी लाइन खींच दी। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैंने 7 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है।
कहां हैं सात लाख रोजगार ?
जब उनसे सवाल किया वो 7 लाख कहां हैं! विभागवार, क्षेत्रवार बताइये, तो वो हट गये। दूसरे आये उन्होंने कहा कि हमने 2 लाख लोगों को नौकरी दे दी है। जब उनसे पूछा ये 2 लाख कहां से नौकरियां दी हैं? आप हमको को उन विभागों के नाम बताइए, तो वो भी कन्नी काट गये। अब तीसरे महाशय हैं वो कह रहे हैं कि मैं 1 लाख स्वरोजगार सृजित करूंगा।
खैर उन्होंने दावा जरा कम रखा है, लेकिन यह वो भी नहीं बता रहे हैं कि 1,00,000 स्वरोजगार किन-किन क्षेत्रों में पैदा होंगे! ताकि लोग नजर रख सकें कि ये स्वरोजगार पैदा हुये हैं और प्रशंसा कर सकें। अभी 2 माह बाद आचार संहिता लग जाएगी, दावा बड़ा।
यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : क्षतिग्रस्त नानघाट – पौड़ी पाइप लाइन देखने पहुंचे डीएम
हरीश ने कहा कि सपने क्षमताओं के हिसाब से दिखाने चाहिए!
लोगों को सपने ऐसे दिखाइए जिन सपनों को पूरी करने की आपके पास क्षमता हो और आपका अनुभव, पुराना रिकॉर्ड यह कहता हो कि आप उन सपनों को पूरा कर सकते हैं। यह काम केवल-केवल हम कर सकते हैं, हमारी पार्टी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : ईवीएम कक्षों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, दिए कई निर्देश