कांग्रेस घोषणा पत्र : अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून :  युवा न्याय, बेरोजगारी 45 फीसदी पूरे देश में, जिसके छुटकारा मिलेगा, घोषणा से नियुक्ति पत्र तक कैलेंडर जारी होगा . अग्निविर योजना को खत्म किया जाएगा, पुरानी सेना भर्ती होगी .

नारी न्याय– महिला के हाथ में पैसा रहेगा तो, महालक्षिमी योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट में हर साल ₹1 लाख रुपए. सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा।

कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षा देना और घर से बाहर जाने वाले महिलाओं को हॉस्टल देना.महिला का सम्मान के लिए पंचायत स्तर पर मैत्री महिला महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देगी. किसान न्याय– एमएसपी की गारंटी, किसानों कर्ज माफी, खेती को जीएसटी मुक्त.

श्रमिको न्याय– समिति सामाजिक सुरक्षा कानून मनरेगा में ग्रामीण भारत के लिए बदल दी उसने 400 रुपए प्रतिदिन बढ़ेगा। हिस्से दारी न्याय– पिछड़े, दलित के साथ गरीबों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगा।