कोरोना त्रासदी: यहां लाशों को दफनाने के लिए जगह नहीं
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी संक्रमण की रफ्तार दिनों -दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन दुनिया के कुछ देशों में हाहाकार मचा हुआ है. विश्व मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो यहां बात हो रही है ब्राजील की, जो कोरोना का नया केंद्र बनता जा रहा है. ब्राजील ने कोविड 19 के मामलों में रूस को भी पीछे छोड़ दिया है. यह अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहां हर घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहां सिर्फ 24 घंटे में इस महमारी की वजह से 1179 लोगों की मौत हो गई हैं.
हालात इतने बिगड़ते जा रहे हैं कि लाशों को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. वहां के सबसे बड़े कब्रिस्तान में भी कोरोना से हुई मौतों वाले शवों को दफनाने के लिए तक की जगह नहीं मिल पा रही है. स्थित इतनी बिगड़ती जा रही है कि मानव मूल्यों में गिरावट देखी जा रही है. जो जिंदा हैं उन्हें अपनी ही जान के लाले पड़े हुए हैं. लोग अपने परिजनों के शवों को सड़कों और कब्रिस्तान के बाहर छोड़कर चले ज रहे हैं.
यहां अब तक 319069 कोरोना संक्रमित मामलों की पॉजिटिव रिपोर्ट्स की पुष्टि हो चुकी है, जबकि महामारी की वजह से 20541 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
फोटो : सोशल मीडिया से :