सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने ली बैठक
मीडिया लाइव, चमोली: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के 14 सितंबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को दुरस्थ रखने हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए तत्काल व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने लोनिवि को हैलीपैड पर सभी व्यवस्थायें रखने, सेफ हाॅउस बनाने, सडक के गढढों को ठीक करने, पुलिस मैदान व लोनिवि गेस्ट हाउस में टेन्टेज की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने लोनिवि गेस्ट हाउस में नेटवर्क, टेलीफोन, फोटोकाॅपी मशीन एवं जनरेटर आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। मेडिकल एम्बुलेंस, डाॅक्टर, ब्लड गु्रप एवं हाॅस्पिटल में आपातकालीन कक्ष आरक्षित रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। जल संस्थान को हैलीपैड, जनता मिलन स्थल व लोनिवि गेस्ट हाउस में पेयजल व्यवस्था सुनश्चित करने को कहा। गुलदस्ते एवं फूल मालाओं की व्यवस्था रखने के निर्देश उद्यान अधिकारी को दिये। नगर क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई रखने तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता मिलन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश ईओ नगरपालिका गोपेश्वर को दिये ताकि अधिक से अधिक लोग जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का लाभ उठा सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम केएन गोस्वामी, एसडीएम परमानंद राम, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, एसीएमओ डा़ पंकज जैन, ईई लोनिवि डीएस रावत सहित विद्युत, जल संस्थान, नगर पालिका, बीएसएनएल आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे।