उत्तराखण्ड न्यूज़संस्कृति-पर्यावरण

स्वच्छता ही सेवा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर : स्वच्छ भारत मिशन के गठन की तृतीय वर्षगांठ 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छता ही सेवा ‘‘ विषयान्तर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान का शुभांरभ आज जिला मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर किया गया तथा स्वच्छ, स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण में पूरी निष्ठा के साथ जुड़ने का संकल्प लिया गया। जिला मुख्यालय में कलेक्टेªट, विकास भवन, निर्वाचन, खाद्य आपूर्ति, लोक निमार्ण, स्वास्थ्य, उद्यान, सूचना आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय परिसरों व कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों के नेतृत्व में साफ सफाई की और कूडे कचरें का निस्तारण किया। सफाई अभियान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी करते हुए स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव एवं शहरी क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा। शीर्ष पदाधिकारियों से लेकर गांव के अन्तिम व्यक्ति तक सभी लोगों को स्वच्छता अभियान से जोडा जायेगा, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। स्वच्छता पखवाडे के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक एवं प्रमुख स्थानों आदि में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप मे, 24 सितम्बर को समग्र स्वच्छता दिवस, 25 सितम्बर को सर्वत्र स्वच्छता दिवस, 1 अक्टूबर को आइकाॅनिक(विशिष्ट) स्थलों की स्वच्छता दिवस एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए जन सहयोग एवं सहभागिता के साथ ही सबको व्यक्तिगत प्रयास भी करने होंगे।

ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़े में 17 सितम्बर को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा दिवस, 25 सितम्बर को पं.दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर सर्वत्र स्वच्छता दिवस एवं 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के शुभांरभ पर सूचना विभाग एवं जिला पुस्तकालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की गयी।