स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : सामाजिक सद्भाव, गरीब ग्रामीण परिवारों तक पहुॅच, संचालित कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया, किसानों की आय दो गुनी करने पर फोकस, आजीविका के अवसरों में वृद्वि और राष्ट्रीय प्राथमिकताऐं जैसे स्वच्छता व पंचायतीराज संस्थाओं की मजबूती के उदेश्य से विगत 14 अप्रैल से शुरू हुए ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ के तहत 18 अप्रैल को ‘‘स्वच्छ भारत दिवस‘‘ मनाया जायेगा।
स्वच्छ भारत दिवस मनाने को लेकर नियुक्त स्वजल परियोजना के नोडल अधिकारी/पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने बताया कि अभियान के तहत 18 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिले की सभी 39 न्याय पंचायतों में नुक्कड नाटकों तथा प्रमुख स्थानों पर वाॅल पेंन्टिग के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे के अन्तर्गत चयनित 29 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाकर गंगा को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों जागरूक किया जायेगा। वही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दशोली ब्लाक के 4 गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो के प्रबन्धन कार्यो का भी शुभारंम्भ स्वच्छ भारत दिवस के अवसर किया जायेगा। गैरसैंण ब्लाक में पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयं सहायता समूहों के साथ ब्लाक सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिले एवं ब्लाक स्तरों पर स्कूली बच्चों के माध्यम से स्वच्छता एवं जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र व छात्राओं के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।